सोनुभाऊ बसवंत महाविद्यालय एवं हिंदुस्तानी प्रचार सभा
पुस्तकालय अनावरण कार्यक्रम
 |
रिबन काटते हुए हिंदुस्तानी प्रचार सभा के ट्रस्टी व मानद सचिव श्री. फिरोज़ पैच और अन्य अतिथिगण |
 |
उद्घाटन करते हुए हिंदुस्तानी प्रचार सभा के ट्रस्टी व मानद सचिव श्री. फिरोज़ पैच और अतिथिगण |
 |
मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगण |
 |
समरोह में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कार्यकारी समिती के सचिव श्री दिलीपजी भोपतराव |
 |
समारोह में उपस्थित अतिथि, प्राध्यापक वर्ग, शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्ग और विद्यार्थी |
सोनुभाऊ
बसवंत कला व वाणिज्य महाविद्यालय, शहापुर एवं हिंदुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई द्वारा आयोजित “सोनुभाऊ बसवंत महाविद्यालय एवं
हिंदुस्तानी प्रचार सभा पुस्तकालय” का उदघाटन समारोह दि. ०५/०३/२०१६ को प्रात:
११.०० बजे सम्पन्न हुआ। इस पुस्तकालय योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को
पठन पाठन हेतु प्रेरित करना है। हिंदुस्तानी प्रचार सभा ने ग्रंथालय को पुस्तकें
प्रदान की है जिसका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा सके। इस अवसर पर हिंदुस्तानी
प्रचार सभा के ट्रस्टी व मानद सचिव श्री. फिरोज़ पैच प्रमुख अतिथि के रूप में
उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानवर्धिनी संस्था की कार्यकारी समिति
के अध्यक्ष श्री. महेन्द्रभाई वासा ने की। इस अवसर पर कार्यकारी समिति के
उपाध्यक्ष श्री. विलासजी क्षीरसागर, विश्वस्त समिति के सचिव श्री. बालकृष्ण पाटील, कार्यकारी समिति के सचिव श्री. दिलीप भोपतराव, विश्वस्त समिति के सहसचिव श्री. राजेन्द्र भोपतराव, कार्यकारी समिति के सदस्य श्री. पांडुरंग विशे, हिंदुस्तानी प्रचार सभा की विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सुशीला
गुप्ता, शोध अधिकारी डॉ. रीता कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष सुश्री. रोहिणी जाधव, प्रबंध समिति सदस्य श्री. प्रमोद देशपांडे, श्री. अब्बास एवं श्री. रईस, महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री. शहाजी वाघमोडे,
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी
उपस्थित थे।
प्रस्तुत
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती पूजन से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा
पौर्णिमा चौरे ने अपने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही
अतिथियों के स्वागत के उपलक्ष्य में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आए हुए सभी
अतिथियों को महाविद्यालय की ओर से शाल,
श्रीफल एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया । हिंदुस्तानी प्रचार सभा की
विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सुशीला गुप्ता ने अपने प्रास्ताविकी में भाषा के महत्व को
स्पष्ट करते हुए भाषा के माध्यम से मन की बात मन तक पहुँचने की महत्वपूर्ण बात
कही। इसके उपरांत सभी अतिथियों के करकमलों द्वारा पुस्तकालय के नामकरण फ़लक का
अनावरण किया गया।
कार्यकारी
समिति के सचिव श्री. दिलीप भोपतराव ने हिंदुस्तानी प्रचार सभा के कार्य की सराहना
करते हुए पुस्तकालय के लिए दी गयी सहायता लिए हिंदुस्तानी प्रचार सभा के प्रति
आभार प्रकट किया। हिंदुस्तानी प्रचार सभा के प्रबंध समिति के सदस्य श्री. प्रमोद
देशपांडे ने अपने वक्तव्य में भारतीय भाषाओं के परस्पर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तानी प्रचार सभा के ट्रस्टी व मानद सचिव श्री.
फिरोज़ पैच ने पुस्तकालय की उपयुक्तता पर बल दिया ।
प्रस्तुत
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन हिन्दी विभाग के प्राध्यापक श्री संतोष गायकवाड ने किया तथा अंत में डॉ.
अनिल सिंह ने उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का समापन
राष्ट्रगीत से हुआ।
---------------------------